वाराणसी: शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग की सुविधा जल्द उपलब्ध होगी। अडाणी ग्रुप, वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के साथ मिलकर प्रथम चरण में तीन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा। दोनों पक्षों के बीच लोकेशन को लेकर अंतिम बैठक हो चुकी है और जल्द ही करार होगा।
परिवहन विभाग के अनुसार, वाराणसी में इस समय 37 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हैं, जिनमें 28 हजार से अधिक ई-रिक्शा शामिल हैं। प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों के चलते इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग स्टेशन न होने से वाहन स्वामी घरेलू या अनधिकृत बिजली से चार्ज करने को मजबूर थे।
शहर में फिलहाल नदेसर स्थित होटल ताज, पहड़िया के सुरभि इंटरनेशनल होटल, शिवपुर के टाटा शोरूम, सिगरा और महमूरगंज में चार्जिंग स्टेशन हैं, लेकिन ये ज्यादातर अपने ग्राहकों के लिए ही सीमित हैं। परिवहन निगम की 100 इलेक्ट्रिक बसें राजातालाब स्थित चार्जिंग स्टेशन से चार्ज होती हैं, जबकि कैंट रोडवेज बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन निर्माणाधीन है। नगर निगम भी 10 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना बना रहा है, हालांकि लोकेशन तय नहीं हुई है।
वीडीए और अडाणी ग्रुप की बैठक में तीन स्थानों को प्रथम चरण के लिए चुना गया है, संत रविदास पार्क की पार्किंग, वीडीए कार्यालय का प्रवेश द्वार और लालपुर क्षेत्र। इन जगहों पर सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन बनने से ई-वाहन चालकों को अब घरेलू बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।