सोनभद्र: स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत स्थित शिवाजी तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाया। यह कार्यक्रम पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ और नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तालाब के घाटों पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। श्रवण गोंड़ ने कहा कि “हर घर तिरंगा, हर नगर-गांव में स्वच्छता” सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति हमारा प्रण है। तिरंगा हमारी आन-बान-शान है और स्वच्छता हमारे संस्कार और भविष्य की पहचान है।

चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि आजादी का पर्व हमें एक सूत्र में बांधता है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम राष्ट्रभक्ति के साथ स्वच्छ, सुंदर और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने अपील की कि हर कोई अपने घर, कार्यालय और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराए और आसपास की स्वच्छता सुनिश्चित करे।
कार्यक्रम संयोजक मनीष जायसवाल और मण्डल अध्यक्ष दीपक शाह ने बताया कि संगठन के निर्देश पर आज से स्वच्छता अभियान और हर घर तिरंगा लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू, सुमित सोनी, कार्यक्रम शक्तिकेन्द्र प्रभारी संजू तिवारी, पूर्व मण्डल मंत्री गोरखनाथ, मण्डल महामंत्री अंशुमान, प्रेमनारायण मोनू सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष अजय चन्द्रवंशी, बूथ अध्यक्ष विकास सोनी, अवधेश आनंद अग्रहरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।