गाजीपुर: जनपद के शिक्षा क्षेत्र मरदह में मंगलवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह के प्रांगण से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य शशि प्रकाश सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने हरी झंडी दिखाकर किया।

तिरंगा यात्रा में शिक्षा क्षेत्र मरदह के सभी नोडल शिक्षक, न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए। यात्रा संगीत, देशभक्ति गीतों और नारों के साथ मरदह कस्बे से होते हुए मुख्य सड़क तक पहुंची और पुनः पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह पर आकर सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी, जिला पंचायत सदस्य शशि प्रकाश सिंह, प्रधानाध्यापिका श्रीमती सत्यवती देवी, राजेश भारती, बृजेश सिंह यादव, विरेंद्र सिंह यादव, हेना सब्बीर, हरिनाथ यादव, गजाला चौधरी, अजय कुमार त्रिपाठी, अनुराग पटवा, राजीव सिंह, प्रभांश कुमार, कर्णसागर चतुर्वेदी, अखिलेश सिंह, जवाहर राजभर, शिवशंकर कुशवाहा, दुर्गा प्रसाद सिंह, विजय मल, एसएमसी अध्यक्ष रामप्रवेश कन्नौजिया, रविंद्र मौर्य, उपेंद्र कुमार, रामानंद, अनामिका, दुर्गेश कुमारी, पुष्पा चतुर्वेदी, रानी दुबे, राजेश चतुर्वेदी, सबीउल हसन, विशेष शिक्षक सुधाकर पांडेय, आनंद यादव, रामप्रवेश यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।