वाराणसी: देशभर में 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित तिरंगा यात्रा के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी विश्व हिंदू रक्षा परिषद के तत्वावधान में भव्य एवं ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यह यात्रा वाराणसी के जिला मुख्यालय से प्रारंभ होकर अंबेडकर पार्क तक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। इस अवसर पर परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि आज पूरे देश में तिरंगे के प्रति एक नई लहर है, जिसने सभी देशवासियों को एकजुट कर दिया है। उन्होंने कहा कि देशवासी तिरंगे के माध्यम से राष्ट्र के प्रति अपने सम्मान और भाव को व्यक्त कर रहे हैं।

गोपाल राय ने यह भी कहा कि भारत आज जिस रफ्तार से तरक्की कर रहा है, वह न केवल सनातन संस्कृति की रक्षा करेगा बल्कि भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करेगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।