विंध्याचल: श्री माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति के तत्वावधान में देवी जयंती के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। प्रातः भोग-प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सुबह 11 बजे आयोजित सतचंडी पाठ में श्रद्धालुओं ने पूरे आस्था भाव से भाग लिया।
शाम 7 बजे दीपदान से पूरा धाम दिव्य आभा में नहाया, वहीं रात 8 बजे से देवी जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुरादाबाद के सनी सरदार, जौनपुर के रविंद्र सिंह ज्योति, कोलकाता की दुर्गा बोस, मिर्जापुर के मंटू मिश्रा, वाराणसी के विशाल, प्रयागराज की सोनी दूबे और लखनऊ के श्याम भोजपुरिया ने भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
माँ विंध्यवासिनी का चारों श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा। पूरी रात भक्तगण भजन और संगीत में लीन रहे। आयोजन में समिति के संस्थापक मोहित मिश्रा, अध्यक्ष गौतम द्विवेदी, कोषाध्यक्ष बादल मिश्रा, मंत्री अंकुर मिश्रा, निरीक्षक गगन मिश्रा, उपाध्यक्ष दीपक पांडेय, व्यवस्थापक ललित मिश्रा सहित पदाधिकारी और देशभर से आए श्रद्धालु मौजूद रहे। मंच संचालन मंटू मिश्रा ने किया। समिति ने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने वाले सभी भक्तों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।