लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने चायल, कौशाम्बी से विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह कार्रवाई की।

पूजा पाल पहले भी राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर चुकी हैं। गुरुवार को विधानसभा में उन्होंने योगी सरकार के कामकाज की सार्वजनिक रूप से तारीफ की थी। विशेष रूप से उन्होंने अपने पति और पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के आरोपी अतीक अहमद की मौत मामले व उससे जुड़ी कार्रवाई को लेकर योगी सरकार की सराहना की।

पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें संगठन से बाहर कर दिया।










