लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जो हाथापाई तक पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार, बीजेपी विधायक राजेश चौधरी और सौरभ श्रीवास्तव के बीच बोलने का समय दिलाने को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। दोनों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई, जिसे साथी विधायकों ने बीच-बचाव कर शांत कराया।
इस घटना पर समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने तंज कसते हुए कहा—”विजन पर ही लड़ रहे हैं, इनका विजन क्या होगा।”

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।