वाराणसी: वोटर लिस्ट में कथित फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की वोटर लिस्ट की मांग की है।
पवन खेड़ा ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव हार रहे थे, लेकिन “गंगा पुत्रों” ने उनकी मदद की। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी वोटर्स का “बूस्टर डोज” मिलने के बाद अचानक मोदी जीत की ओर बढ़ गए।
खेड़ा ने कहा, “अगर हमें वोटर लिस्ट का डाटा मिल जाता है तो साबित कर देंगे कि प्रधानमंत्री भी गद्दी चुराकर बैठे हैं।”

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।