वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशीष जैन ने लहरतारा स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में भाग लिया।

समारोह में मंडल रेल प्रबंधक ने रेल सुरक्षा एवं संरक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 20 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में विभिन्न श्रेणियों के फाटकवाले, ट्रेन मैनेजर, तकनीशियन, लोको पायलट, ट्रैक मैनटेनर और रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर. के. सिंह, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा वाणी जैन व कार्यकारिणी की सदस्याएं, मंडलीय अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्मानित होने वाले कर्मचारी
पुरस्कार पाने वालों में प्रमुख रूप से – अमन कुमार सिंह (फाटकवाला, गाजीपुर सिटी), शशिकांत वर्मा (कॉटावाला, पिपराइच), सुनील पाल (कॉटावाला, चौरीचौरा), दिनेश प्रताप सिंह (ट्रेन मैनेजर, मेल/एक्सप्रेस, वाराणसी), धीरेन्द्र सरोज (ईएसएम, किड़ीहरापुर), मोहन लाल (ईएसएम, पिपराइच), मणिभूषण राय (एमसीएम, टीआरडी), शोभा राम मीना (तकनीशियन, टीआरडी, हंडियाखास), अंतिका गुप्ता (सहायक लोको पायलट, वाराणसी), जितेन्द्र कुमार (लोको पायलट, वाराणसी) सहित अन्य तकनीशियन, ट्रैक मेंटेनर, रेलवे सुरक्षा बल के जवान और सलाहकार शामिल थे।


Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।