Search
Close this search box.

वाराणसी मंडल चिकित्सालय में स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल चिकित्सालय, वाराणसी में 15 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आर. जे. चौधुरी ने किया। इसका उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु लोगों को जागरूक करना और सुरक्षित रक्तदान के प्रति प्रेरित करना था।

शुभारंभ एवं सहभागिता

शिविर का औपचारिक शुभारंभ मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा वीणा जैन एवं मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) अजय सिंह, मंडलीय अधिकारी, चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए शिविर की शुरुआत स्वयं डीआरएम आशीष जैन ने रक्तदान करके की। उनके बाद अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) पंकज केसरवानी, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और रेल यूनियनों के पदाधिकारियों सहित कुल 21 रेलवे कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

स्वास्थ्य जांच एवं सुविधाएं

रक्तदान से पूर्व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम ने सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच की और पूर्णतः स्वस्थ पाए जाने पर ही रक्तदान कराया। रक्तदान के बाद प्रतिभागियों को अल्पाहार एवं फलों का रस प्रदान किया गया।

डीआरएम का संदेश

इस अवसर पर डीआरएम आशीष जैन ने कहा कि “शरीर के सुचारू संचालन के लिए रक्त आवश्यक है। समय पर रक्त न मिलने से जीवन संकट में पड़ सकता है। रक्तदान एक श्रेष्ठ कार्य है जिससे जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। इसलिए सभी स्वस्थ व्यक्तियों को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।”

आयोजकों का आभार

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आर. जे. चौधुरी ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सुरक्षित रक्त की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आर. आर. सिंह ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें