Search
Close this search box.

वाराणसी: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा स्वाधीनता दिवस पर लाभार्थियों को किया लाभान्वित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर मंत्री अनिल राजभर द्वारा जन आजीविका योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस योजना में समुदाय संचालित संस्था विकास, वित्तीय समावेशन एवं उद्यम विकास, सामाजिक अवसंरचना, अभिसरण तथा नवीन एवं विशेष परियोजनाएँ सम्मिलित हैं।

योजना के तहत माइक्रो इंटरप्रेन्योर्स को 4 लाख रुपये तक का ऋण और सामूहिक रूप से कार्य करने वाले समूहों को 20 लाख रुपये तक का ऋण 5 प्रतिशत की दर पर प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार समूहों को बैंक से लिंकेज कराने पर 3 प्रतिशत की दर पर कुल जमा धनराशि का 6 गुना या अधिकतम एक लाख रुपये तक की धनराशि देने का प्रावधान है। इस योजना से सफाई कर्मचारी, ट्रांसपोर्ट वर्कर, डोमेस्टिक वर्कर, केयर गिवर, निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक और गिग वर्कर्स को विशेष रूप से लाभ मिलेगा।

जन आजीविका योजना के अंतर्गत शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह को सिलाई कार्य हेतु 5 लाख रुपये का समूह ऋण प्रदान किया गया। इसमें सोनिका, चांदनी कुमारी, निधि कुमारी, पूजा और समला देवी शामिल हैं।

इसके अलावा व्यक्तिगत लाभार्थियों को भी ऋण उपलब्ध कराया गया। इनमें राजकुमार (बिजली कार्य, ₹2 लाख, बैंक ऑफ बड़ौदा गुरुधाम), उमेश (टिफिन सर्विस, ₹50 हजार, बैंक ऑफ बड़ौदा गुरुधाम), शशिभूषण शर्मा (कारपेंटर, ₹4 लाख, बैंक ऑफ बड़ौदा लंका), कमल शर्मा (लकड़ी/फर्नीचर, ₹50 हजार, बैंक ऑफ बड़ौदा लंका), रेखा (फूल-माला, ₹50 हजार, बैंक ऑफ बड़ौदा पाण्डेयपुर), प्रतिभा पटेल (सिलाई कार्य, ₹50 हजार, बैंक ऑफ बड़ौदा पाण्डेयपुर), संदीप कुमार (नमकीन-भुजिया, ₹50 हजार, बैंक ऑफ बड़ौदा विश्वेश्वरगंज), सिमरन शर्मा (मोमो और बर्गर, ₹50 हजार, बैंक ऑफ बड़ौदा विश्वेश्वरगंज), सुनील कुमार सोनकर (फास्टफूड, ₹50 हजार, बड़ौदा यूपी बैंक चैकाघाट), यासमीन खान (टेलरिंग, ₹50 हजार, बड़ौदा यूपी बैंक प्रहलाद घाट), सरोज देवी (टेलरिंग, ₹50 हजार, बड़ौदा यूपी बैंक सुन्दरपुर), इन्दु देवी (टेलरिंग, ₹50 हजार, केनरा बैंक छोटालालपुर), साहिल सोनकर (फास्टफूड, ₹50 हजार, केनरा बैंक सिगरा), रूक्सार बीबी (टेलरिंग, ₹50 हजार, इंडियन बैंक सम्पूर्णानन्द) और रविन्द्र नाथ (मशीनरी कार्य, ₹50 हजार, आईओबी कंचनपुर) शामिल हैं।

इन सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20 रुपये वार्षिक अंशदान पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये का जीवन बीमा भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

जन आजीविका मिशन के अंतर्गत चिन्हित निर्माण श्रमिकों को श्रम कार्ड प्रदान किए गए, जिनमें महेश कुमार, पतालू, विशाल शर्मा, गणेश और श्रीप्रकाश शामिल हैं। इसके साथ ही श्रमिकों को 55 रुपये से 180 रुपये प्रतिमाह अंशदान पर 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन का लाभ भी दिया जाएगा। इस श्रेणी में राजेश, बाबूनंदन पटेल, गीता यादव, आरती मौर्या और अरविन्द यादव शामिल हैं।

आयुष्मान कार्ड भी चिन्हित एवं प्रोफाइल्ड लाभार्थियों को प्रदान किए गए। इनमें कोमल, कमलेश कुमार, लक्ष्मीना देवी, पूनम, रीना देवी, रंगीता और प्रवेश कुमार मौर्या शामिल हैं।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु जन आजीविका मिशन की कर्मियों को सम्मानित किया गया। इनमें मंजू धारा और विनीता देवी (कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन), प्रीति और कुसुम (सामुदायिक आयोजक) को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

इन कर्मचारियों ने शहरी गरीब महिलाओं को समूह में कार्य करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें