लखनऊ: अवैध धर्मांतरण के आरोपों से जुड़े मामले में जांच एजेंसियों को बड़े सबूत मिले हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि छांगुर को तुर्किये की कंपनी से फंडिंग की जा रही थी। यह फंडिंग शेल कंपनियों के जरिए इस्लामिक संगठनों से हो रही थी।
जांच में सामने आया कि छांगुर का करीबी नवीन रोहरा इस कंपनी से जुड़ा हुआ था। नवीन के विदेशी खातों में पिछले दो सालों में 20 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।
STF और ATS की संयुक्त जांच में पता चला कि नवीन ने यूएई में पांच कंपनियां खोली थीं और इनके नाम पर कई बैंक खाते भी संचालित किए जा रहे थे। हैरानी की बात यह है कि एक खाता शारजाह स्थित स्विस बैंक में भी खोला गया था।
जांच एजेंसियों ने यह भी पाया कि नवीन की सालाना आय महज 5-6 लाख रुपये थी, लेकिन कंपनियां खुलते ही उनके खातों में करोड़ों रुपये आने लगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।