गाजीपुर: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज स्थित निजी स्कूल सनबीम महाराजगंज में सोमवार को छात्रों के बीच हुआ मामूली विवाद खौफनाक रूप ले बैठा। पहले कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट तक पहुंचा और फिर चाकूबाजी में बदल गया।

घटना में दसवीं कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा (निवासी – इशुपुर, मोहम्मदाबाद) की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।

शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि आरोपी छात्र नौवीं कक्षा का है और उसका आदित्य व अन्य छात्रों से पहले से विवाद चल रहा था। सोमवार को विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अचानक चाकू निकालकर आदित्य समेत कई छात्रों पर हमला कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मृतक छात्र के परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां कोहराम मच गया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।