मिर्जापुर: शासन की मंशा के अनुरूप जनपद की सभी तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में तहसील चुनार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा स्वयं मौजूद रहे।

दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जन समस्याओं में भूमि विवाद, राजस्व संबंधित मामलों, पुलिस से जुड़े मुद्दों, पेंशन, आवास एवं बिजली-पानी जैसी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, एसएसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरियादियों की शिकायतें सहानुभूतिपूर्वक सुनी जाएं और अपराध नियंत्रण व जनसुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस में सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। अधिकारियों की तत्परता और संवेदनशीलता को देखकर फरियादियों में संतोष भी झलकता दिखाई दिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।