सोनभद्र: भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय, दुद्धी के प्रभारी प्राचार्य डा. रामसेवक यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि महाविद्यालय में एम.ए. (प्रथम वर्ष) एवं एम.एस.सी. (प्रथम वर्ष) के साथ-साथ स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
उन्होंने बताया कि एम.ए. प्रथम वर्ष (हिंदी, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र) एवं एम.एस.सी. प्रथम वर्ष (वनस्पति विज्ञान) में प्रवेश हेतु वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने स्नातक में अंतिम वर्ष में लिए गए विषयों में से किसी एक विषय को पढ़ा हो। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश हेतु भी कॉलेज प्रशासन द्वारा ऑनलाइन आवेदन पोर्टल खोल दिया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पूर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एवं शुल्क रसीद की हार्ड कॉपी अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तक महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।