गाजीपुर: स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा भड़सर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य रामलीला एवं दुर्गा पूजा जैसे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को और अधिक भव्यता तथा अनुशासन के साथ संपन्न कराना रहा।

बैठक में ग्राम सभा के वरिष्ठजनों, समाज के प्रतिष्ठित लोगों तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। नवगठित समिति में अध्यक्ष पद पर अरविंद पटेल, उपाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, कोषाध्यक्ष अभय सिंह (JE साहब), मंत्री सुनील पटेल, महामंत्री डॉ. अक्षय सिंह तथा संरक्षक पद पर ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता चुने गए।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को और अधिक सफल और गरिमामयी बनाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगे।
ग्राम सभा के ग्रामीणों ने भी नवचयनित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। यह बैठक गांव की एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता, केशव सिंह, तेजबहादुर सिंह समेत कई सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– धर्मेन्द्र कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।