Search
Close this search box.

वाराणसी: महापौर ने की अधिकारियों संग समीक्षा बैठक, एक सितंबर से हर घर से होगा गीला–सूखा कूड़ा अलग-अलग संग्रह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जल निगम की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए महापौर ने अधिकारियों को फटकार लगाई और समयबद्ध काम पूरा करने के निर्देश दिए।

जल निगम को फटकार

समीक्षा में पाया गया कि नवविस्तारित वार्डों में अब तक ओवरहेड टैंक का कनेक्शन नहीं किया गया है और 18 वार्डों में पाइपलाइन बिछाने का डीपीआर शासन को नहीं भेजा गया। महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 23 अगस्त तक यह कार्य हर हाल में पूरा होना चाहिए। साथ ही रोहनिया विधानसभा की सीवरेज डीपीआर 15 सितम्बर तक शासन को भेजने के निर्देश दिए। महापौर ने मणिकर्णिका घाट और नमो घाट के सीवेज पंपिंग स्टेशन को पूरी क्षमता से संचालित करने का आदेश भी दिया ताकि घाट क्षेत्र में कहीं सीवर ओवरफ्लो की समस्या न हो।

स्वच्छता अभियान की नई पहल

महापौर ने घर-घर कूड़ा उठान की समीक्षा करते हुए वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन को मानकों के अनुरूप काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर से वे और नगर आयुक्त वार्डों में भ्रमण करेंगे और नागरिकों को जागरूक करेंगे।

इस दौरान हर घर से गीला कूड़ा (रसोई का कचरा, सब्ज़ी-फल के छिलके) और सूखा कूड़ा (प्लास्टिक, कागज, बोतलें आदि) अलग-अलग देने की व्यवस्था लागू की जाएगी। महापौर ने कहा कि यह पहल वाराणसी को स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान दिलाने की दिशा में अहम कदम है।

वृक्षारोपण पर जोर

संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र ने बताया कि अब तक 5852 पौधे ट्रीगार्ड सहित लगाए जा चुके हैं। महापौर ने 15 सितम्बर तक 20 हजार पौधे लगाने और सभी पौधों का जियो-टैगिंग कराने का निर्देश दिया।

वहीं बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त संगम लाल, मुख्य अभियंता आर.के. सिंह, जल निगम परियोजना प्रबंधक कमल सिंह, जलकल अधिशासी अभियंता रामअवतार सिंह, वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन के प्रबंधक अनुज भाटी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें