Search
Close this search box.

बरेका में “सतर्कता जागरूकता अभियान–2025” के तहत चित्रांकन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार तथा बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन और बरेका सतर्कता विभाग के तत्वावधान में 18 अगस्त 2025 से 17 नवम्बर 2025 तक तीन माह का विशेष सतर्कता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के प्रति प्रत्येक व्यक्ति की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने हेतु जन-जागरूकता को बढ़ावा देना है।

इसी क्रम में शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा के नेतृत्व में बरेका के दो विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

बाल निकेतन स्कूल, बरेका में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें दो अलग-अलग आयु वर्गों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

  • कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 1 से 3): विषय – “स्कूल चलें हम”
  • वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 4 से 5): विषय – “भ्रष्टाचार मुक्त भारत”

इस प्रतियोगिता में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लेकर सतर्कता के प्रति अपनी जागरूकता और प्रतिबद्धता व्यक्त की।

वहीं, सेंट जॉन्स स्कूल, बरेका में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था – “संसाधनों की असमानता – भ्रष्टाचार की जननी है”। इस प्रतियोगिता में कुल 16 विद्यार्थियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। दोनों कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में ईमानदारी, पारदर्शिता एवं नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना रहा।

इस अवसर पर उप मुख्य सतर्कता अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, मुख्य सतर्कता निरीक्षक एस.के. जैन, श्री आर.बी. पाल, प्रवीण कुमार तथा जांच निरीक्षक राजेश कुमार उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Comment

और पढ़ें