नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच रिश्तों को बेहतर बनाने के प्रयासों के तहत हुई। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और वांग यी ने भारत-चीन संबंधों में सहयोग बढ़ाने और आपसी विश्वास को मजबूत करने पर जोर दिया।

चीन के विदेश मंत्री ने इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने पर चर्चा की। माना जा रहा है कि भारत और चीन के बीच हाल के वर्षों में सीमा विवाद के कारण जो तनाव पैदा हुआ है, उसे कम करने के लिए यह बातचीत अहम मानी जा रही है।

वांग यी ने इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों, व्यापारिक सहयोग और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, जयशंकर ने चीन को स्पष्ट संदेश दिया कि सीमा पर शांति और स्थिरता के बिना दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।