मॉस्को: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने रूस की राजधानी मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। जयशंकर ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिवादन पुतिन तक पहुँचाया।
विदेश मंत्री ने जानकारी दी कि उन्होंने प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ हुई चर्चाओं से पुतिन को अवगत कराया। साथ ही वार्षिक नेताओं के शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
जयशंकर ने कहा कि मुलाकात के दौरान वैश्विक स्थिति और यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रम पर भी विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन के साझा दृष्टिकोण के लिए आभार व्यक्त किया।









