गाजीपुर: थाना क्षेत्र नरवर गांव में हाल ही में हुए बिजली हादसे में जान गंवाने वाले निर्धन मृतक छोटेलाल यादव के परिवार की मदद के लिए ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह ने अपनी मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया था। उन्होंने मृतक की विधवा पत्नी रंजू देवी व उनके तीन पुत्रियों व एक पुत्र के नाम पर राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में 1000 स्क्वायर फिट निजी भूमि (लगभग 10 लाख रुपये मूल्य) रजिस्ट्री के माध्यम से दान कर दी थी।

इस मानवीय पहल के लिए महीनों बाद ग्रामवासियों का प्रतिनिधिमंडल अरखपुर गांव से शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह व उनके पति धर्मेंद्र कुमार सिंह “मंटू” से मुलाकात करने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बुके व अंगवस्त्र भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया और इस कार्य को दलित-सीमा व जातिगत भेदभाव को तोड़ने वाली मिसाल बताया।

इस मौके पर पंडित घनश्याम तिवारी ने कहा कि गरीब एवं पीड़ित परिवार की सहायता करना इंसानियत को मजबूती देता है। एक महिला होते हुए सीता सिंह ने दूसरी महिला का दर्द समझा और मदद की, जो अत्यंत सराहनीय है। ऐसे प्रयासों से समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव और “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान को भी बल मिलता है।
वहीं कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नरवर अजय खरवार, साधू, बृजेश चौबे, राहुल यादव, अवधेश चौबे, पंकज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, मनोज चौबे, भरत यादव, सुभाष यादव, शुभम श्रीवास्तव, अंजनी चौबे, संजय राम, अजय राम, शम्भू यादव, अजीत यादव, संतोष यादव, पप्पू सिंह, सौरभ यादव, श्याम बिहारी यादव, राजीव राजभर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।