वाराणसी: पितृपक्ष के अवसर पर पिंडदान और तर्पण के लिए गया जी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने खास सुविधा का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम काशी से बिहार के गया जी तक विशेष बस सेवा शुरू करने जा रहा है। यह बस सेवा उन श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी जो पितृपक्ष के दौरान गया जी जाना चाहते हैं।
बस वाराणसी कैंट से प्रतिदिन रात 8 बजे चलेगी और सुबह 4 बजे गया जी पहुंचेगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए बस में उचित इंतजाम किए गए हैं। किराया ₹465 निर्धारित किया गया है। बस रूट वाराणसी कैंट से निकलकर चंदौली, सासाराम, औरंगाबाद, शेरघाटी होते हुए गया जी पहुंचेगा।
परिवहन निगम का कहना है कि पितृपक्ष में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह सेवा शुरू की जा रही है। यदि इस व्यवस्था को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिला तो भविष्य में नियमित बस संचालन पर भी विचार किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को जहां सहूलियत मिलेगी, वहीं प्राइवेट वाहनों पर निर्भरता भी कम होगी और समय व खर्च दोनों की बचत होगी।
बता दें कि परिवहन निगम ने हाल ही में लखनऊ से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए भी सीधी अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू की है। इस बस का किराया ₹862 रखा गया है। यह बस रात 2 बजे आलमबाग बस टर्मिनल से चलकर सुबह 4 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।