वाराणसी: राजकीय बालिका सुधार गृह, रामनगर में एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बच्चियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने बच्चियों से वार्ता की और उनकी समस्याओं व दैनिक दिनचर्या के बारे में जानकारी ली।

एसीपी ने बच्चियों को चॉकलेट वितरित कर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चियों को शिक्षा, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का महत्व समझाया तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

मौके पर सुधार गृह के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। एसीपी का यह मानवीय पहल बच्चियों के चेहरों पर मुस्कान ले आया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।