नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार SIR मामले में अहम अंतरिम आदेश जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि अब मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या दावा करने के लिए आधार कार्ड भी मान्य होगा। इसके अलावा पहले से तय 11 दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड का प्रयोग भी किया जा सकेगा। मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर को होगी।
आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों से जुड़े मामलों में सख्त आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने कहा कि रेबीज संक्रमित और आक्रामक कुत्तों को छोड़ा नहीं जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को भोजन कराने पर रोक रहेगी। वहीं, कुत्ता पकड़ने की कार्रवाई रोकने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना और यदि कोई NGO रोकता है तो उस पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।