आगरा: शादी के नाम पर ठगी करने वाला कुख्यात ‘भगवाधारी लुटेरे दूल्हों का गैंग’ अब उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो गया है। गैंग का तरीका यह है कि इसके सदस्य परिवार समेत शादी करते हैं और कुछ ही दिनों बाद दहेज का सामान समेटकर फरार हो जाते हैं।
ताजा मामला आगरा का है, जहां इस गैंग के लीडर ने एक युवती से शादी की और शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज का सामान लेकर चंपत हो गया। जब पीड़िता के परिजनों ने जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कराया, तो युवती को मोबाइल पर गोली मरवाने की धमकियां मिलने लगीं।
सूत्रों के मुताबिक गैंग लीडर ने एक और युवती को अपने जाल में फंसा लिया है और उसे चंगुल में रखकर ठगी की योजना बना रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गैंग की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।