वाराणसी। बीएचयू महिला महाविद्यालय के स्वस्तिकुंज छात्रावास के कमरे नंबर 66 में रहने वाली प्राची सिंह, जो एआइएचसी BA 2nd ईयर की छात्रा थी, आज सुबह क्लास जाने के दौरान बॉटनी विभाग के समीप बेहोश होकर गिर गई। तत्काल वहां से एंबुलेंस द्वारा उसे सर सुंदरलाल चिकित्सालय के आपात चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया।
हालांकि, इलाज के दौरान सुबह लगभग 9:30 बजे प्राची सिंह की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए और शव को पुलिस द्वारा मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है।
छात्राओं ने घटना को लेकर अस्पताल में इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। घटना ने परिसर में दुख और चिंता की लहर फैला दी है।









