Search
Close this search box.

वाराणसी के जेएचवी मॉल में अवैध शराब परोसने वाला रेस्टोरेंट सील, दो हिरासत में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र स्थित जेएचवी मॉल में अवैध रूप से शराब परोसने के मामले का खुलासा हुआ है। आबकारी विभाग और कैंट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार देर रात मॉल के तीसरे फ्लोर पर संचालित बारकोड क्लब रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई। टीम ने जांच के दौरान पाया कि रेस्टोरेंट बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था और यहां ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी।

छापेमारी में मौके से बियर की 20 बोतलें और व्हिस्की की एक बोतल बरामद हुई। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की ओर से निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई और सिराजुद्दीन खान मौजूद रहे, जबकि पुलिस की ओर से नदेसर चौकी प्रभारी टीम का हिस्सा बने। अधिकारियों ने पूरे परिसर की तलाशी के बाद रेस्टोरेंट को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट से जुड़े अब्दुल्ला खान और शैलेश मिश्रा को हिरासत में ले लिया है। उनसे अवैध शराब आपूर्ति और संचालन से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिना लाइसेंस किसी भी प्रतिष्ठान में शराब परोसने या भंडारण की अनुमति नहीं है। यह कार्रवाई आबकारी कानून के तहत की गई है और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें