मथुरा: मथुरा रेलवे जंक्शन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफॉर्म नंबर 2 से एक साल की बच्ची का अपहरण हो गया। घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी थाना पुलिस हरकत में आ गई और बच्ची की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की मां उसे प्लेटफॉर्म पर सुलाकर वॉशरूम गई थी। तभी मौका पाकर एक युवक आया और बच्ची को उठाकर ट्रेन में चढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने बच्ची को जल्द से जल्द खोज निकालने का आश्वासन दिया है और मामले की जांच तेज कर दी है।









