वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर गांव में एक महीने पहले हुई कुणाल गोंड की हत्या के मामले में सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने जिला मुख्यालय का घेराव किया।
पुलिस पर आरोप
सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि इस हत्या के मामले में पुलिस एक मंत्री और विधायक की शह पर आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। साथ ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर को वाराणसी से हटाने की मांग उठाई।

सपा नेताओं का बयान
सपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री व्यासजी गोंड ने कहा, “प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लगातार हत्याएं हो रही हैं। पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पा रही है।”
विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शन की अगुवाई सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने की। सपा कार्यकर्ता और तेवर गांव के लोग सपा कार्यालय से जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान जोरदार नारेबाजी हुई,“कुणाल के हत्यारों को फांसी दो!” “कुणाल के हत्यारों को गिरफ्तार करो!”

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।