वाराणसी: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) अब स्मार्ट मीटर को प्रीपेड सिस्टम में बदलने जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं को बिजली का उपयोग करने से पहले अपने मीटर को मोबाइल की तरह रिचार्ज करना होगा।
जिले में लगभग 7 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें से करीब 50 हजार घरों में स्मार्ट मीटर पहले से लगे हुए हैं। फिलहाल ये मीटर पोस्टपेड की तरह काम कर रहे हैं, यानी उपभोक्ता महीने भर बिजली का इस्तेमाल करने के बाद बिल का भुगतान करते हैं। लेकिन अब यह व्यवस्था बदल जाएगी।
नए सिस्टम में उपभोक्ताओं को पहले रिचार्ज करना होगा, तभी बिजली की सप्लाई मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान करने की परेशानी नहीं रहेगी। साथ ही बिजली चोरी और बकाया बिल जैसी समस्याओं पर भी अंकुश लगेगा।
इसके अलावा उपभोक्ता अपनी जरूरत और बजट के अनुसार ही बिजली रिचार्ज करा सकेंगे। निगम का मानना है कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और उपभोक्ता अपनी बिजली खपत पर बेहतर नियंत्रण रख सकेंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।