लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भव्य कार्यक्रम के बीच “रोजगार महाकुंभ 2025” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक निवेश, कौशल विकास एवं स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका है।

इसी दौरान मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग के श्रम न्याय सेतु पोर्टल, औद्योगिक न्यायाधिकरण की वेबसाइट तथा ई-कोर्ट पोर्टल का भी लोकार्पण किया। इन डिजिटल पोर्टलों के माध्यम से श्रमिकों एवं उद्योगों से जुड़े विवादों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित होगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ संकल्प को साकार करने में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। रोजगार महाकुंभ जैसे आयोजन युवाओं को न केवल अवसर प्रदान करेंगे बल्कि प्रदेश को औद्योगिक विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।