वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत की दिशा में वाराणसी रेलवे स्टेशन पर बड़ा कदम उठाया जा रहा है। स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि स्टेशन परिसर में वर्ष 2016-17 में 7 मेगावाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए गए थे। लेकिन वर्ष 2022-23 में यार्ड रिमाडलिंग कार्य के दौरान तकनीकी कारणों से इन पैनलों को हटाना पड़ा था।
फिर से शुरू हुआ काम
अब इन सोलर पैनलों को दोबारा स्थापित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पैनल लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी कर ली गई हैं।
स्टेशन प्रशासन का दावा
स्टेशन प्रशासन का कहना है कि 30 सितंबर तक यह काम पूरी तरह से पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद स्टेशन पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन फिर से शुरू हो जाएगा।
फायदा
- रेलवे को बिजली खर्च में बड़ी बचत होगी।
- पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा।









