गाजीपुर: जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से जारी बिजली संकट को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव अब सख्त तेवर में नजर आ रहे हैं। मंगलवार को विधानसभा सत्र की कार्यवाही समाप्त होने के बाद उन्होंने अपने आवास पर विद्युत विभाग के जेई (जूनियर इंजीनियर) और एसडीओ (सब डिविजनल ऑफिसर) को तलब कर जवाब-तलब किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विधायक के समक्ष बिजली कटौती, ट्रांसफार्मर जलने और अनियमित आपूर्ति जैसी समस्याएं रखीं। लोगों ने बताया कि कई जगहों पर सप्ताहों से ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक डॉ. यादव ने किसानों पर की जा रही विभागीय छापेमारी और डराने-धमकाने की कार्रवाई पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “बिजली, पानी और खाद के लिए पहले ही किसान संघर्ष कर रहा है। ऐसे में विभाग द्वारा छापेमारी कर डर का माहौल बनाना निंदनीय और अमानवीय है।”
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में तुरंत सुधार नहीं किया गया, तो वे किसानों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, “जनता अब परेशान हो चुकी है। सरकार को यह समझना चाहिए कि किसानों को कब और किन संसाधनों की सबसे अधिक आवश्यकता होती है।”
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से सुचारु किया जाए और जरूरतमंदों को समय से ट्रांसफार्मर और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।









