बलिया: जनपद में निषाद, मल्लाह और केवट समाज ने गंगा नदी की नीलामी का विरोध करते हुए बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन भाजपा जिला उपाध्यक्ष शुभ नारायण उर्फ सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में दिया गया।

इस दौरान समाज के लोगों ने कहा कि गंगा किनारे रहने वाले निषाद, मल्लाह और केवट समुदाय की आजीविका पूरी तरह मछली पकड़ने पर आधारित है। यदि गंगा नदी की नीलामी की जाती है तो इन परिवारों का जीवन यापन बुरी तरह प्रभावित होगा और वे दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि गंगा मां की धार्मिक महत्ता को देखते हुए नीलामी की प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए और निषाद, मल्लाह व केवट समाज को मत्स्य माफियाओं से सुरक्षा प्रदान की जाए।

ब्यूरो चीफ – अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।