बलिया: जनपद के ग्राम इंग्लिशिया पोस्ट ताड़ी बड़ा गांव रसड़ा नगरा की रहने वाली अनुष्का यादव (उम्र 13 वर्ष) ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

अनुष्का ने हाल ही में सीबीएसई पूर्वी जोन शूटिंग चैंपियनशिप (10 मीटर एयर राइफल), वाराणसी में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। वर्तमान में वह वाराणसी के सनबीम अकादमी, दुर्गा कुंड में कक्षा 8 की छात्रा हैं।

इससे पहले अनुष्का ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट जॉन कॉन्वेंट स्कूल, नगरा बलिया से पूरी की थी। अब उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 के लिए किया गया है, जो आगामी 10 सितंबर से ग्रेटर नोएडा, नई दिल्ली में आयोजित होगी।

परिवार और गांव में इस उपलब्धि से हर्ष का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अनुष्का आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगी।
रिपोर्ट – अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।