बलिया: कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह की रिहाई और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

मामला सागरपाली निवासी भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह का है। वे क्षेत्र में बिजली की अनियमितताओं की शिकायत लेकर अधीक्षण अभियंता से मिलने विभाग पहुंचे थे। इस दौरान विभागीय कर्मचारियों और स्थानीय युवाओं के बीच झड़प हो गई। घटना के बाद पुलिस ने भाजपा नेता को जेल भेज दिया।

इसी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर धरना दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने डीएम से मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने की मांग रखी।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष चौबे, विनोद तिवारी, अमित सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र दत्त सिंह, अभिषेक सिंह, ओम प्रकाश यादव और रवि शंकर सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर – मुकेश श्रीवास्तव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।