वाराणसी: विशाल भारत संस्थान संगठन से जुड़ी महिलाओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद बानो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आजकल कई महिलाएं झूठे बलात्कार के मुकदमों में युवाओं को फंसा रही हैं। ऐसे मामलों में निर्दोष पुरुषों का जीवन बर्बाद हो रहा है और वे बिना अपराध किए जेल की सजा भुगतने को मजबूर हैं।
खुर्शीद बानो ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन भी बिना ठोस जांच के मुकदमे दर्ज कर युवाओं को जेल भेज रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रवृत्ति समाज में असंतुलन और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
महिलाओं ने मांग की कि पुलिस कमिश्नरेट ऐसे मामलों की गहन जांच करे और झूठे मुकदमे दर्ज कराने वाली महिलाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, ताकि निर्दोष युवाओं को न्याय मिल सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।