वाराणसी: पिंडरा ब्लॉक की ग्राम सभा सहमलपुर स्थित बनवासी बस्ती की महिलाएं ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचीं। यहां महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बस्ती में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।
बनवासी महिलाओं का कहना है कि वे लोग यहां पर लगभग चार पीढ़ियों से बसे हुए हैं, लेकिन अब तक किसी भी सरकारी योजना का सही लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है। बस्ती में लगभग 15 घर हैं, जहां की स्थिति बेहद दयनीय है।
ग्रामीणों ने बताया कि आवास, शौचालय, पेयजल, पेंशन और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वे आज भी वंचित हैं। कुछ परिवारों को योजनाओं का लाभ मिला भी है तो वह अधूरा है। बरसात के मौसम में उनकी परेशानियां और बढ़ जाती हैं।
महिलाओं ने कहा कि अशिक्षा और जानकारी के अभाव में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की सही जानकारी नहीं मिल पाती। जो लोग आवेदन करने की कोशिश भी करते हैं, वे जटिल प्रक्रियाओं के कारण लाभ से वंचित रह जाते हैं।
ग्रामीण महिलाओं ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाए और बस्ती को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा जाए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।