बलिया: टैक्स चोरी की शिकायत पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को शहर की दो मोबाइल दुकानों पर छापा मारा। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दुकानदार पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। विभाग की टीम बिल-बाउचर और स्टॉक रजिस्टर समेत कई कागजात अपने साथ ले गई।
जानकारी के अनुसार, चित्तू पांडेय चौराहा और रामपुर उदयभान में एक ही व्यक्ति की दो मोबाइल की दुकानें संचालित होती हैं। आयकर विभाग को इन प्रतिष्ठानों में टैक्स गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इसके बाद विभाग की विशेष अनुसंधान टीम, आजमगढ़ ने दोनों दुकानों पर जांच-पड़ताल की।
आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर निलेश सिंह ने बताया कि दुकानदार के यहां खरीद-बिक्री के आधार पर टैक्स कम जमा किया गया था। जांच के दौरान करीब दो करोड़ रुपये का टर्नओवर सामने आया। इसके आधार पर दुकानदार पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
कार्रवाई के दौरान विभाग ने दुकानों के बिल, बाउचर और स्टॉक रजिस्टर को भी जब्त कर लिया। इस छापेमारी में मैनेजर चौरसिया, निधि श्रीवास्तव, अनिल कुमार और भानु प्रताप शामिल रहे।
ब्यूरो चीफ – अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।