गाजीपुर: थाना क्षेत्र के कोर गांव में बुधवार की देर शाम दबंगों ने मेडिकल कॉलेज गोराबाजार में तैनात स्टाफ नर्स पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अरविन्द चौहान (35 वर्ष) पुत्र विजयी चौहान, मेडिकल कॉलेज गोराबाजार में नर्स स्टाफ के पद पर कार्यरत हैं। वह शाम करीब 6 बजे गांव स्थित सुरेश चौहान के घर दवा देने पहुंचे थे।
इसी दौरान पड़ोसी महिला ने उन्हें गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब अरविन्द ने विरोध करते हुए वहां से जाने का प्रयास किया तो महिला, उसके पुत्र और एक अन्य साथी ने मिलकर लात-घूंसों व नुकीले हथियार से उन पर हमला कर दिया।
मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए अरविन्द चौहान सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पहुंचाया, जहां चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।