वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, 29 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे और साथ ही बाढ़ से बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री शाम करीब 4 बजे बनारस पहुंचेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में वे मॉरीशस प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। दौरे के दौरान विकास कार्य और कानून-व्यवस्था की समीक्षा भी की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री बाढ़ राहत शिविरों का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लेंगे।










