गाजीपुर: आधुनिक शिक्षा व्यवस्था और प्रतियोगी परीक्षाओं की बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए गाँव-गाँव में डिजिटल लाइब्रेरी की मांग बढ़ रही है। इसी क्रम में सादात ब्लॉक में एक नई स्टडी डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और पिछड़ा-दलित विकास महासंघ व यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सपा नेता विजय बहादुर यादव, यादव महासभा के प्रदेश महासचिव रमेश यादव, जिला मार्गदर्शक प्रमुख मार्कण्डेय यादव और पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत संस्थापक ललिता प्रसाद यादव ने किया, जबकि डायरेक्टर अरविंद यादव ने लाइब्रेरी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि इस लाइब्रेरी का मकसद होनहार छात्रों को कम शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। यादव महासभा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि आधुनिक युग में डिजिटल शिक्षा बेहद जरूरी है और बच्चों को इस दिशा में प्रेरित करना चाहिए। वहीं, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि परिवार और समाज का उत्थान शिक्षा से ही संभव है, इसलिए हर माता-पिता को बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।