गाजीपुर: जिले में ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं और विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को जिला विद्युत समिति की बैठक राइफल क्लब, गाजीपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश कुमार और सांसद अफजाल अंसारी ने की। इसमें गाजीपुर जनपद के सभी विधायक, जनप्रतिनिधि और विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत अधीक्षण अभियंता इंजीनियर विवेक खन्ना ने सांसद एवं जनप्रतिनिधियों को बुके भेंट कर स्वागत से की। इसके बाद उन्होंने जिले में विद्युत विभाग द्वारा संचालित कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में सांसद अफजाल अंसारी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, विधायक सदर जयकिशुन साहू समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने बिजली आपूर्ति में सुधार और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अपने सुझाव दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि दिए गए निर्देशों और सुझावों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अनुपस्थित स्टोर और वर्कशॉप के अधीक्षण अभियंता को नोटिस जारी करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक के समापन पर सांसद अफजाल अंसारी ने इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न बताते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इ
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य सहित विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: उमेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।