बलिया: नगरा–सिकंदरपुर मार्ग पर सिद्धिविनायक पूजा समिति द्वारा आयोजित गणेश उत्सव के तीसरे दिन शनिवार को भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु देवी और पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। समिति की ओर से एक दर्जन अतिथियों को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित भी किया गया।

नगरा में पहली बार भव्य पंडाल में भगवान गणपति की मूर्ति स्थापित होने पर युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। पूजन के बाद “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।

गायक राहुल ठाकुर विक्की ने गणेश वंदना से जागरण की शुरुआत की। तीसरे दिन भगवान गणपति के साथ मां गंगा की आरती भी की गई। कार्यक्रम देर रात तक भक्ति संगीत और भंडारे के साथ चलता रहा।
इस दौरान डॉ. अमित राय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम, बसंत पांडेय, उमेश पांडेय, डॉ. गोपाल जी पांडेय, असिस्टेंट प्रोफेसर समरजीत सिंह, सुशील राव, डॉ. शशि प्रकाश कुशवाहा, संजय पांडेय और कृष्णपाल यादव केपी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मुकेश श्रीवास्तव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।