बलिया: जिले के सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के उकछि ग्राम पंचायत में सोमवार की देर रात भीषण आग लगने से एक किसान का घर जलकर खाक हो गया। हादसे में दो भैंसें बुरी तरह झुलस गईं, जबकि एक बछड़े की मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम निवासी सुरेंद्र राजभर के छप्पर वाले मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों से घर में रखा खाद्यान्न, गेहूं का स्टॉक, पशुओं का चारा-भूसा और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

आग में फंसी दो भैंसें गंभीर रूप से झुलस गईं। वहीं, एक बछड़े को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन गंभीर रूप से जलने के कारण उसकी मौत हो गई।

पीड़ित किसान सुरेंद्र राजभर ने बताया कि यह छप्पर ही उनका एकमात्र आशियाना था, जहां पूरा परिवार रहता था। आगजनी के बाद परिवार बेघर हो गया है और आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग की है।
ब्यूरो चीफ – अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।