मिर्जापुर: जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दिव्यांग बंधु/लोकल लेवल समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में दिव्यांगजन हितों से जुड़ी योजनाओं और नीतियों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में भिक्षावृत्ति रोकने के लिए 4 सदस्यीय अंतरविभागीय समिति गठित की जाएगी और इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। पकड़े गए बच्चों का नामांकन आश्रम पद्धति विद्यालयों में कराया जाएगा ताकि उन्हें शिक्षा से जोड़ा जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यूडीआईडी पोर्टल पर लंबित सभी आवेदन एक माह के भीतर निस्तारित किए जाएं। साथ ही दिव्यांगजन पेंशन योजना के KYC कार्य और विवाह प्रोत्साहन योजना के लक्ष्य को समय पर पूरा करने पर बल दिया।
बैठक में यह भी तय हुआ कि दिव्यांग खिलाड़ियों और संस्थाओं के नाम राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु प्रस्तावित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास प्रशिक्षण और कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का लाभ दिलाने की दिशा में प्रयास तेज किए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।