वाराणसी: दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी की है। नगर निगम ने 52 मकानों को चिह्नित किया है जिन पर हाउस टैक्स, सीवर और वॉटर टैक्स वर्षों से बकाया है। इन मकानों से लगभग 2 से 2.50 करोड़ रुपए की वसूली की जाएगी। नगर आयुक्त के अनुसार, यह राशि चौड़ीकरण के हर्जाने की रकम से वसूल की जाएगी।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को सौंपे गए प्रस्ताव में इन मकानों द्वारा की गई टैक्स चोरी का पूरा लेखा-जोखा भी शामिल है। इस बीच, शासन ने दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना के लिए 215.88 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। प्रशासन जल्द ही मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू करेगा। कुल 189 मकान मालिकों को 191 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिछले वाराणसी दौरे के दौरान बारिश के बाद दालमंडी चौड़ीकरण कार्य को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए थे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।