गाजीपुर: जनपद गाजीपुर में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने पांच पुलिस उपाधीक्षकों (CO) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। नए आदेश के तहत सभी अधिकारियों को उनके अधीनस्थ थानों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

तबादले की सूची
- रामकृष्ण तिवारी: जमानिया से स्थानांतरित होकर अब सैदपुर के क्षेत्राधिकारी बनाए गए। इनके अधीन सैदपुर, खानपुर, सादात, बहरियाबाद थाने रहेंगे।
- अनिल कुमार: अब तक सैदपुर के क्षेत्राधिकारी रहे, उन्हें जमानिया भेजा गया। उनके अधीन जमानिया, दिलदारनगर, गहमर, सुहवल, रेवतीपुर और नगसर थाने रहेंगे।
- सुधाकर पांडे: भुड़कुड़ा से हटाकर मुहम्मदाबाद भेजे गए। इनके अधीन मुहम्मदाबाद, भावरकोल, करीमुद्दीनपुर और बरेसर क्षेत्र होंगे।
- चोब सिंह: मुहम्मदाबाद से स्थानांतरित होकर भुड़कुड़ा भेजे गए। इनके अधीन भुड़कुड़ा, जमानिया दुल्लहपुर, नंदगंज और दिलदारनगर क्षेत्र रहेंगे।
- शुभम वर्मा: नए क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बनाए गए। वे कासिमाबाद, मरदह, बिरनो और नोनहरा थानों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
प्रशासन की अपेक्षा
नवीन तैनाती के बाद अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी जिम्मेदारी निभाएँगे।
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।