मिर्जापुर: जय माँ शीतला गणेश पूजा समिति, विजयपुर के सौजन्य से गणेश विसर्जन धूमधाम और भक्तिभाव से संपन्न हुआ। समिति ने 27 अगस्त 2025 को काली माता मंदिर, महारानी धाम विजयपुर में गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी। प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा-अर्चना और भव्य झांकियों का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 2 सितम्बर 2025 को समिति के सदस्यों ने गणेश प्रतिमा को पूरे विजयपुर बाजार में शोभायात्रा के रूप में घुमाया। मंत्रोच्चार और भक्तिमय वातावरण में रानी के तालाब में शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन संपन्न कराया गया।
आयोजन में प्रमुख योगदान
- प्रबंधक: शिव प्रसाद अग्रहरि
- अध्यक्ष: रिंकू गुप्ता
- कोषाध्यक्ष: श्री निवास अग्रहरि
- सचिव: एडवोकेट बाबू पंडा
समिति के सदस्य भौरो अग्रहरि, गोलू अग्रहरि, पवन पंडा, शुभम पंडा, करन पंडा, संजय मिश्रा, भोला पंडा, अनुज गुप्ता, बसंत अग्रहरि, लिटिल गुप्ता, राजन चौबे, विभू चौबे, बंटी पंडा, दीपक मिश्रा, सुनिल अग्रहरि, धीरज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन की मौजूदगी
गैपुरा चौकी इंचार्ज संजय सिंह अपने हमराहियों के साथ पूरी प्रक्रिया में मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था संभाली।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।