Search
Close this search box.

वाराणसी: अवैध संबंध के चलते रिश्तेदार का अपहरण कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: दशाश्वमेध थाना पुलिस ने अवैध संबंध के विवाद में अपहरण कर रिश्तेदार की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।

गिरफ्तार आरोपी

  1. विरु कुमार, पुत्र राज कुमार, निवासी गौरा उपरवार, थाना चौबेपुर, वाराणसी (उम्र 25 वर्ष)
  2. दिलीप कुमार, पुत्र स्व. कलिन्दर कुमार, निवासी मुरीदपुर, थाना चौबेपुर, वाराणसी (उम्र 22 वर्ष)

दोनों को पुलिस और सर्विलांस टीम ने 2 सितम्बर 2025 को रामचन्दीपुर पुल, सारनाथ से गिरफ्तार किया।

हत्या की कहानी

पुलिस पूछताछ में आरोपी दिलीप कुमार ने खुलासा किया कि उसका दोस्त विरु कुमार अपने दूर के रिश्तेदार विशाल कुमार से नाराज़ था। आरोप है कि विशाल का विरु की भाभी से अवैध संबंध था। इसी बात से आक्रोशित होकर विरु ने अपने दोस्त दिलीप के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

  • 3 अगस्त 2024 को दोनों आरोपियों ने विशाल को पार्टी के बहाने बुलाया और उसे शराब पिलाई।
  • शराब पिलाने के बाद उसे रामचन्दीपुर पुल पर ले जाकर विरु ने चाकू से गले और पेट पर वार किया।
  • इसके बाद दोनों ने विशाल को गंगा नदी में फेंककर हत्या कर दी और उसका मोबाइल व हथियार भी नदी में फेंक दिया।

बरामदगी

  • घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (UP65 BK 0493) पुलिस ने बरामद की है।

मुकदमा विवरण

  • मु.अ.सं. 156/2025
  • धाराएँ: 103(1)/61(2)(A), 140(1), 238 BNS
  • थाना: दशाश्वमेध, वाराणसी

पुलिस टीम

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, व0उ0नि0 सुनील कुमार गुप्ता, उ0नि0 अनुजमणि तिवारी, उ0नि0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 विजय कुमार चौधरी, सर्विलांस सेल के का0 अश्वनी सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें